जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश मे महंगे दामों पर कॉपी किताब बेचने वाले दुकान दारों के खिलाफ की कार्रवाई

देहरादून: काफ़ी समय से महंगे दामों पर कॉपी किताबें बेचने और स्कूलों की मिलीभगत से अभिभावकों को अनावश्यक परेशान करने की शिकायत का डीएम सविन बंसल ने संज्ञान लिया है। इसी कड़ी में डीएम बंसल के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट और तीन एसडीएम की चार टीमों ने अलग-अलग दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बिल समेत कई खामियां पाई गई. जिन दुकानों में खामियां मिली, उनकी बिल बुक जब्त कर ली गई है. वहीं, तीन दुकानों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. साथ ही प्रशासनिक टीम ने पुस्तक विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि एसजीएसटी की कार्रवाई पूरी होने तक संबंधित दुकान संचालित नहीं होगी। प्रशासनिक टीम ने छापेमारी के दौरान सुभाष रोड स्थित ब्रदर पुस्तक भंडार, डिस्पेंसरी रोड स्थित नेशनल बुक डिपो, राजपुर रोड पर स्थित यूनिवर्सल बुक डिपो पर एक साथ छापेमारी की। इन दुकानों पर जीएसटी की चोरी पकड़ी गई. साथ ही बड़े मूल्य पर किताबें बेचने, बिना बिल के किताबें नोटबुक और अन्य सामान बेचने, जीएसटी की चोरी, बिना बार कोडिंग के किताबें बेचने आदि शिकायतों पर यूनिवर्सल बुक हाउस की सभी बिल बुक सीज की गई। साथ ही बिना बार कोडिंग वाली किताबें सीज कर दी गई।