विद्यालयी शिक्षा विभाग ने 25 उप शिक्षा अधिकारियों को दी उनकी पहली तैनाती

देहरादून: उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों को नए उप शिक्षा अधिकारी मिले हैं. ये वो उप शिक्षा अधिकारी हैं, जिनकी हाल ही में लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती की गई थी और इनकी पहली तैनाती के रूप में शिक्षा विभाग ने इन सभी अधिकारियों को पर्वतीय तैनाती पर भेजा है. उधर शिक्षा विभाग के इस कदम से अब दूरस्थ क्षेत्रों में उप शिक्षा अधिकारियों के रिक्त पदों को भरा जा सकेगा। उत्तराखंड में शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्यों को बेहतर बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं. इस कड़ी में विभिन्न रिक्त पदों को लगातार भरा जा रहा है. लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षा विभाग में उप शिक्षा अधिकारियों के पदों पर भी हाल ही में भर्ती की गई थी. जिन्हें शिक्षा विभाग में तैनाती दे दी गई है। विद्यालयी शिक्षा विभाग ने कुल 25 उप शिक्षा अधिकारियों को उनकी पहली तैनाती दी है। उत्तराखंड विद्यालई शिक्षा के अंतर्गत उप शिक्षा अधिकारियों को पहली तैनाती पर्वतीय जनपदों में दी गई है। इस तरह शिक्षा विभाग में पर्वतीय जनपदों को प्राथमिकता में रखते हुए इन अधिकारियों को दूरस्थ क्षेत्रों की कमान सौंपी है। शिक्षा विभाग का मकसद पर्वतीय क्षेत्रों में रिक्त पदों को भरना है, ताकि इन क्षेत्रों में शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों को बेहतर किया जा सके।