यात्रियों को अभी हाईड्रोजन ट्रेन के लिए अभी करना पड़ेगा इंतजार

हाईड्रोजन ट्रेन के लिए यात्रियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। डिवीजन रेलवे प्रबंधक पुष्पेश रमन त्रिपाठी जींद और नरवाना स्टेशन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। डीआरएम को निरीक्षण में रेलवे जंक्शन जींद पर बने रहे हाईड्रोजन प्लांट में पानी का उचित प्रबंध नही मिला। प्लांट में गैस बनाने के लिए रोजाना चार हजार लीटर पानी चाहिए लेकिन यहां इसका उचित प्रबंध नहीं है। इसके बाद नई दिल्ली मंडल रेलवे प्रबंधक पुष्पेंद्र त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी की उचित व्यवस्था की जाए. वरना बिना पानी के प्लांट बंद हो जाएगा. इसके बाद उन्होंने प्लांट की डेडलाइन पूछी तो अधिकारियों ने 20 मई तक पानी की व्यवस्था पूरी करने की बात कही. ऐसे में अब पानी की उचित व्यवस्था के बाद ही यहां हाईड्रोजन गैस से ट्रेन का संचालन शुरू करवाया जाएगा। आपको बता दें कि जींद में हाईड्रोजन ट्रेन का ट्रायल होना था. हालांकि पानी की उचित व्यवस्था न होने सहित अन्य कमियों के कारण ट्रायल नहीं हो पाएगा। ऐसे में यात्रियों को इस ट्रेन ने लिए और भी इंतजार करना पड़ेगा।