पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ को बदनाम करने की साजिश, कठोर कार्रवाई की उठाई मांग

हरिद्वार– हरिद्वार की ज्वालापुरय विधानसभा सीट से पूर्व विधायक और रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश राठौड़ ने अपनी छवि खराब करने की साजिश का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने उर्मिला सनावर पर फर्जी वीडियो एडिट कर उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ का कहना है कि उर्मिला सनावर लगातार झूठी अफवाहें फैला रही हैं और सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि उर्मिला अपनी फेसबुक आईडी का गलत इस्तेमाल कर रही हैं और बिना किसी कानूनी आधार के उन्हें अपना पति बता रही हैं। सुरेश राठौड़ ने सवाल उठाया कि जब कानूनी रूप से उसका तलाक नहीं हुआ है, तो वह इस तरह के झूठे दावे कैसे कर सकती है? सुरेश राठौड़ ने खुलासा किया कि उर्मिला सनावर के खिलाफ हरिद्वार और सहारनपुर में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने इसे एक सुनियोजित साजिश करार देते हुए कहा कि यह प्रयास उनकी राजनीतिक और सामाजिक छवि धूमिल करने के लिए किया जा रहा है।
पूर्व विधायक ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने मांग की कि उर्मिला सनावर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाए, ताकि इस तरह की साजिशों पर रोक लगाई जाह सके।