सीएम धामी ने पूर्व सैनिकों वा शहीदों के परिवारों के लिए किया बड़ी घोषणा

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सैनिकों को लेकर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के मुताबिक 60 वर्ष से अधिक आयु के पूर्व सैनिकों और शहीदों के आश्रितों, जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा हो उनको सरकार फ्री में बदरीनाथ धाम की यात्रा कराएगी। वही धामी सरकार ने बीते दिनों 22 हजार उपनल कर्मियों का नियमितीकरण करने के लिए ठोस नीति तैयार कराने का फैसला लिया था। उपनल कर्मी लंबे समय से नियमितीकरण करने की मांग कर रहे थे। सरकार के इस फैसले के लिए खुश उपनल कर्मियों ने आज सीएम धामी के लिए अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया था, तभी सीएम धामी ने ये घोषणा की। साथ ही सीएम ने कहा कि आने वाले समय में राज्य सरकार पूर्व सैनिकों की वीरांगनाओं और बेटियों को ड्रोन दीदी योजना के जरिए ड्रोन संचालन का विशेष प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का भी प्रयास करेगी. इस साल से 60 वर्ष से अधिक आयु के पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को निःशुल्क बदरीनाथ यात्रा भी करवाएंगे।