बीजेपी नेता के आंगन में गुलदार चहलकदमी करते दिखाए

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के कई ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवरों का दहशत है। हाथी, बाघ और गुलदार जंगलों से निकलकर आबादी वाले इलाकों में पहुंच रहे हैंं। जिसके चलते मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं. वहीं हल्द्वानी में बार फिर गुलदार की सक्रियता देखी गई है. इस बार मुखानी क्षेत्र के पूरनपुर नैनवाल गांव में भाजपा नेता के घर के आंगन में तीन गुलदार एक साथ नजर आए हैं। वही बीजेपी नेता विपिन पाण्डेय के आवास परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में तीनों गुलदारों की धमक कैद हुई हैं. सीसीटीवी फुटेज में गुलदार उनके घर की दीवार फांदते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. विपिन पाण्डेय ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।