शराब पीकर वाहन चलाने वाले 23 वाहन चालकों के वाहनों को किया सीज,चालकों के डीएल भी किये गये निरस्त

जनपद पौड़ी के समस्त थाना/यातायात प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत दिन व रात्रि में चलाए गये चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 23 (कोटद्वार-11,लक्ष्मणझूला-05, यातायात कोटद्वार-04, व पौड़ी-03) वाहन चालकों के वाहनों को सीज कर उनके डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
इसी क्रम में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा सिद्धबली बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक वाहन (मैक्स गाड़ी) जो टनकपुर से बारात लेकर वापस आ रही थी उक्त मैक्स चालक द्वारा शराब के नशे में धुत होकर वहान चलाया जा रहा था पुलिस द्वारा वाहन चालक को मौके पर गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया व बारातियों को दूसरे वाहन के माध्यम से उनके गंतव्य को रवाना किया गया। शराब पीकर वाहन चलाने,वाहनों में ओवर लोड़िंग करने व रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है।