एक्टर परेश रावल ने मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होने की घोषणा कर

‘हेरी फेरी’ के आईकॉनिक कैरेक्टर बाबू भैया को कोई नहीं भूल सकता और अब जब ‘हेरा फेरी 3’ की बात चल रही है तो सबसे पहले जहन में बाबू भैया का कैरेक्टर ही आता है। लेकिन अफसोस की इस फिल्म के फैंस अब बाबू भैया को फिल्म में नहीं देख पाएंगे. पहले रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा था लेकिन अब परेश रावल ने खुद इस बात की पुष्टी कर दी है. बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होने की घोषणा अब खुद कर दी है. पहले की रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उन्होंने मेकर्स के साथ रचनात्मक मतभेदों के कारण फिल्म छोड़ी है. हालांकि परेश रावल ने इस बात से इनकार कर दिया है. आइए जानते हैं परेश रावल ने फिल्म क्यों छोड़ी। वही परेश रावल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर बताया कि वे इस फिल्म को नहीं कर रहे हैं. X पर एक पोस्ट के साथ, परेश रावल ने फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन के प्रति अपना सम्मान और विश्वास व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ‘मैं यह रिकॉर्ड में रखना चाहता हूं कि ‘हेरा फेरी 3′ से दूर होने का मेरा निर्णय रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं था. मैं दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ कोई रचनात्मक असहमति नहीं है. मैं फिल्म निर्देशक श्री प्रियदर्शन के प्रति अपार प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूं’. हालांकि इस पोस्ट में परेश ने फिल्म छोड़ने की अपनी वजह का खुलासा नहीं किया है लेकिन उन्होंने एक बात कंफर्म कर दी है कि वे इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे।