अपर तहसीलदार के पेशकार को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते दबोचा
रुड़की की तहसील मे विजिलेंस टीम की कार्रवाई ने हड़कंप मचा दिया है। अपर तहसीलदार के पेशकार को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए धर दबोचा है।बताया जा रहा है कि पेशकार ने एक महिला अधिवक्ता से किसी काम के एवज में पैसों की मांग की थी। महिला अधिवक्ता ने मामले की जानकारी विजिलेंस टीम को दी, जिसके बाद पूरी योजना के तहत कार्रवाई की गई। जैसे ही पेशकार ने रिश्वत की रकम ली, विजिलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े गए पेशकार से मौके पर ही पूछताछ की जा रही है और विजिलेंस की टीम तहसील में दस्तावेजों की जांच भी कर रही है। इस कार्रवाई से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया है और अन्य अधिकारी व कर्मचारी सकते में हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस टीम को पहले से ही कई दिनों से इस पेशकार की गतिविधियों पर शक था, और अब अधिवक्ता की शिकायत के बाद पक्के सबूत मिल गए। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। विजिलेंस की टीम तहसील में अभी भी मौजूद है, और आगे और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

120 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन से SDRF ने घायल को किया सुरक्षित रेस्क्यू
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा–एनडीए गठबंधन की प्रचंड ऐतिहासिक विजय को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उल्लासपूर्वक के मनाया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया गौचर मेले का शुभारंभ
पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही महिला का गुम हुआ पर्स लौटाया सुरक्षित वापस
बाल दिवस पर बच्चों के साथ संवाद—शिक्षा, संस्कार और सुरक्षा के प्रति बच्चों को किया सजग