महामहिम राज्यपाल लैप्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से राजभवन मे की शिष्टाचार भेंट

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम श्री केदारनाथ, श्री बदरीनाथ श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री यात्रा सहित 25 मई से शुरू होने वाली पवित्र श्री हेमकुंट साहिब यात्रा विषयक चर्चा हुई। 6 मई श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद तथा श्री केदारनाथ तथा श्री बदरीनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं के निरीक्षण से लौटने के पश्चात महामहिम राज्यपाल से राजभवन में भेंट हुई है।
धामों में यात्रा व्यवस्थाओं,मंदिर समिति द्वारा धामों में तीर्थयात्रियों को सरल सुगम दर्शन, धामों में सुरक्षा व्यवस्था के विषय में भी बातचीत हुई। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल ने अपनी पुस्तक ” संस्कृति ओर भारतीय ज्ञान प्रणाली की पुनर्स्थापना उत्तराखंड के विशेष संदर्भ में” पुस्तक बीकेटीसी को भेंट की महामहिम राज्यपाल को श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम का स्मृति चिह्नं भेंट किया।