बाबूलाल मरांडी ने शराब घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करी

झारखंड में दिल्ली से बड़ा शराब घोटाला होने की आशंका जताते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में शराब घोटाले को लेकर हमने 2022 में कई बार मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। बाबूलाल मरांडी ने 19 अप्रैल 2022 को सीएम को लिखे पत्र का हवाला देते हुए कहा कि यदि उस समय मुख्यमंत्री संज्ञान लिए होते तो ऐसा नहीं होता. राज्य में शराब घोटाला हुआ नहीं है बल्कि सुनियोजित रूप से करवाया गया है. इसलिए केंद्रीय एजेंसी की जांच से बचाने के लिए सरकार ने एसीबी का सहारा लिया है।
इस मामले में तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय कुमार चौबे और संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह की गिरफ्तारी को सामान्य बताते हुए, नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसकी जांच यदि केंद्रीय जांच एजेंसी से कराई जाए तो कई बड़े लोग इसकी जद में आ जाएंगे।