पौड़ी पुलिस का वारण्टियों की धर पकड़ अभियान लगातार जारी

कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार से जारी फौज वाद संख्या-71/17, धारा-324,326,504,506 भा.द.वि. से सम्बंधित अभियुक्त विवेक सिंह, फौज वाद संख्या-1063/ 15, धारा-279,304 भा.द.वि. बनाम वीर सिंह व फौज वाद संख्या-909/21, धारा-138 NI Act बनाम वर्षा अग्रवाल को उनके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कोटद्वार के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।