फादर्स डे पर अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी का स्पेशल नोट साझा किया

15 जून यानि फादर्स डे है और सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाले पोस्ट खूब साझा की जा रही है. हर जगह लोग अपने पिता के साथ तस्वीरें शेयर कर फादर्स डे का जश्न मना रहे हैं और उन पर प्यार लुटा रहे हैं. इसका असर बॉलीवुड गलियारों में भी देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा और अपने बच्चों के पिता विराट कोहली के लिए आज के दिन का जश्न मनाते हुए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट साझा किया है। वही 15 जून को फादर्स डे के मौके पर अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक काफी स्पेशल पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में अनुष्का और विराट की लाडली बेटी वामिका की हैंड राइटिंग की भी झलक दिखाई गई है।