सीएम धामी ने खटीमा में अपनी मां वा पत्नी के साथ पंचायत चुनाव में किया मतदान

उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जारी है। वही पहले चरण में गढ़वाल मंडल के 6 जिलों के 26 विकासखंड और कुमाऊं मंडल के 6 जिलों के 23 विकासखंडों में मतदान चल रहा है। प्रथम चरण के कुल 49 विकासखंडों में 17 हजार 829 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। वहीं दिग्गज नेता भी अपने मतों का प्रयोग करते हुए नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी खटीमा में वोट डाला। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मतदान का प्रयोग करने हेतु खटीमा पहुंचे। सीएम धामी ने खटीमा स्थित नगरा तराई के अपने निजी आवास पहुंचकर माता बिसना देवी के साथ नगरा तराई गांव के आदर्श प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र बूथ नंबर 3 पर लाइन में लगकर मतदान किया। इस दौरान सीएम धामी ने जनता से वोट डालने की अपील करते हुए स्थानीय लोगों से मुलाकात की. सीएम धामी ने जनता से वोट की अपील करते हुए गांव के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील।