मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकर से की शिष्टाचार भेंट

नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकर से भेंट कर धराली (उत्तरकाशी) में आपदा से सड़कों व पुलों को हुए व्यापक नुकसान की जानकारी साझा की। इस दौरान क्षेत्र में सड़क मार्गों और पुलों की शीघ्र मरम्मत एवं पुनर्निर्माण हेतु सहयोग का आग्रह किया।
साथ ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों व पुलों के विषय में अवगत कराते हुए इनकी जल्द से जल्द मरम्मत व निर्माण के लिए मंत्री से सहायता का अनुरोध किया। इन सभी बिंदुओं पर सकारात्मक आश्वासन देने के लिए केंद्रीय मंत्री का हार्दिक आभार।