नशीली दवाओं के अनुचित विक्रय पर पौड़ी पुलिस व राज्य औषधि नियंत्रण विभाग ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार व ड्रग इंस्पेक्टर सीमा बिष्ट के नेतृत्व में थाना श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत विशेष रूप से मेडिकल स्टोरों पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा नशीली (नारकोटिक) दवाओं के विक्रय में नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करना, मानक रिकॉर्ड्स का सत्यापन करना तथा आवश्यक सीसीटीवी व्यवस्था का निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों को मजबूत बनाना। साथ ही समाज में नशीली दवाओं के अनुचित उपयोग एवं विक्रय को रोकना। यह अभियान न केवल मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करने हेतु बल्कि नशीली एवं नियंत्रित दवाओं के अनुचित विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु आयोजित किया गया था।

📋 चेकिंग प्रक्रिया के दौरानः-
1. चिकित्सा संस्थानों व मेडिकल स्टोर पर पहुंचकर टीम द्वारा मेडिकल संचालकों से नशीली दवाओं के वितरण व विक्रय से सम्बंधित सभी अभिलेख (Records) की जाँच की गई।
2. मेडिकल स्टोर में स्टॉक की जांच करते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि नारकोटिक दवाएं केवल वैध पर्चे के आधार पर ही विक्रय की जा रही हो।
3. मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे सभी नारकोटिक दवाओं के विक्रय के समय निर्धारित मानकों का पूर्ण रूप से पालन करें।
4. दवाओं की खरीद व विक्रय से सम्बंधित दस्तावेज, पर्चे और अन्य अभिलेख ठीक प्रकार से रखे गए हैं या नहीं, इस पर विशेष ध्यान दिया गया।
5. मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज के बैकअप सुरक्षित रखे जाने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
🔔 नारकोटिक दवाओं के अनियमित विक्रय से समाज में नशाखोरी की समस्या बढ़ती जा रही है। यह न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि इससे जुड़ी आपराधिक गतिविधियों में भी वृद्धि होती है। अतः सभी मेडिकल स्टोर संचालकों से अनुरोध है कि वे जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें और दवाओं के विक्रय में पूर्ण पारदर्शिता अपनाएं।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य के दोनों मंडलों में स्पिरिचुअल इकोनॉमिक ज़ोन स्थापित करने कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश
120 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन से SDRF ने घायल को किया सुरक्षित रेस्क्यू
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा–एनडीए गठबंधन की प्रचंड ऐतिहासिक विजय को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उल्लासपूर्वक के मनाया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया गौचर मेले का शुभारंभ
पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही महिला का गुम हुआ पर्स लौटाया सुरक्षित वापस