“प्राइड मूवमेंट सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री धामी ने पौड़ी पुलिस के कार्मिकों को किया सम्मानित
अर्पित फाउंडेशन द्वारा देहरादून में आयोजित “प्राइड मूवमेंट सम्मान समारोह” एक भव्य एवं गरिमामय आयोजन के रूप में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने प्रदेशभर के उन पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया, जिन्होंने कांवड़ मेला यात्रा के दौरान जनसेवा में अनुकरणीय योगदान दिया तथा राज्य में आपदा की विकट परिस्थितियों में साहस एवं कर्तव्यपरायणता के साथ राहत एवं बचाव कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस सम्मान समारोह में जनपद पौड़ी के कुल 11 पुलिस कार्मिकों को अपनी कर्तव्यपरायणता के लिए सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में उपनिरीक्षक श्री संतोष पैंथवाल, महिला उपनिरीक्षक दीपिका बिष्ट एवं उपनिरीक्षक श्री अमित भट्ट सहित अन्य कार्मिकों इस सम्मान से नवाज़ा गया, जिनके साहस और निष्ठा ने जनपद का गौरव और भी ऊँचा कर दिया। यह सम्मान केवल व्यक्तिगत उपलब्धि का प्रतीक नहीं है, बल्कि हमारे सम्पूर्ण पुलिस बल की समर्पण भावना, अनुशासन, साहस एवं कर्तव्यनिष्ठा का गौरवपूर्ण परिचायक है। इस सम्मान से पुलिस बल को आने वाले समय में भी इसी प्रकार के कार्यों को निष्ठापूर्वक करने की प्रेरणा मिली है और यह गौरवपूर्ण क्षण हमारे जवानों को पूरे जोश और उत्साह के साथ भविष्य में और अधिक योगदान देने हेतु निरंतर प्रेरित करता रहेगा।

दिल्ली घटना के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर उत्तरकाशी व बडकोट में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
आगामी जौलजीबी मेले के दृष्टिगत कोतवाली जौलजीबी पुलिस की बैठक आयोजित
पौड़ी पुलिस का बुजुर्गों के लिए विशेष जनसंवाद अभियान, बुजुर्गों से मिलकर जानी उनकी परेशानियाँ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैं कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति का किया आभार व्यक्त
ऑपरेशन मर्यादा के तहत हुड़दंगियों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस कर रही कढ़ी कानूनी कार्यवाही