पौड़ी पुलिस ने 495.09 ग्राम चरस के साथ 03 नशा तस्करों को धर दबोचा
पौड़ी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” के तहत लगातार प्रभावी एवं सख्त कार्रवाई की जा रही है। वही कोटद्वार पुलिस, ANTF एवं CIU टीम द्वारा संयुक्त रूप से चलाये गये चेकिंग अभियान के दौरान 03 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से कुल 495.09 ग्राम चरस (संदीप शर्मा से-155.75 ग्राम चरस, मृत्युंजय से- 108.35 ग्राम चरस व कमलेश से- 230.99 ग्राम चरस) बरामद की गई। उक्त तीनों अभियुक्तों को पुलिस टीम ने मालनपुल, कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया जिनके विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0–296/25, धारा- 8/20/60 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने वन विभाग के अंतर्गत ईको टूरिज्म के संबंध में उच्च अधिकार प्राप्त समिति की ली बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 3848 लाभार्थियों के बैंक खातों में की धनराशि वितरण
पर्यटन मंत्री ने हॉस्पिटैलिटी स्कूल का निरिक्षण किया
चरस तस्करी मामले का मुख्य सप्लायर चमोली में चढ़ा पौड़ी पुलिस के हत्थे
रात में हुई चोरी का कोटद्वार पुलिस ने चन्द घण्टों में किया सफल खुलासा