लॉकडाउन में भारत में फंसे नेपाली मजदूर परेशान

लॉकडाउन के चलते भारत में फंसे नेपाली मजदूर ठगी सामंत पिछले तीन दिनों से अपनी मां के अंतिम क्रियाकर्म के लिए दर-दर भटक रहे है। ठगी सामंत नेपाल के बैतड़ी जिले के रहने वाले है और चंपावत में मजदूरी कर परिवार का पेट पालते है। नेपाल को जोड़ने वाले सभी रास्ते बंद होने के कारण वे अपने घर नही जा सकते। पिथौरागढ़ मुख्यालय पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें झूलाघाट बॉर्डर तक पहुंचाने का इंतजाम किया है। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नेपाल ने 31 मई तक अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सील करने का ऐलान किया है।