एसडीएम की तैनाती की मांग को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधियों का अनोखा धरना

पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील में स्थाई एसडीएम की तैनाती मांग को लेकर क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिधियों के घरों में बैठकर धरना दिया और शीघ्र एसडीएम की नियुक्ति की मांग की। और घरों में रहकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने जब तक मुनस्यारी में स्थाई एसडीएम की नियुक्ति नही होती है तब तक घरों मेें रहकर प्रतिदिन धरना प्रदर्शन किया जायेगा। वर्तमान में मुनस्यारी में तहसीलदार और नायब तहसीलदार का पद रिक्त है जिलें कई तहसील वर्तमान में बिना एसडीएमों के चल रही है जिससे लोगों के समय से कार्य नहीं हो पा रहे है।