लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर कटे चालान

लॉकडाउन में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक मिली छूट के बावजूद भी क्षेत्र में कुछ लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं दुपहिया वाहन चालक तो नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। , वाहन चालक बड़ी संख्या में शाम 7:00 बजे के बाद घूमते हुए देखे जाते हैं इसी क्रम में एसएसपी के निर्देश के बाद चलाए गए अभियान के तहत 22 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है थाना अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने कहा कि शाम 7:00 बजे के बाद चलाए गए थाना गेट पर एक अभियान के तहत बड़ी संख्या में लोगों की वाहन तथा पास की चेकिंग की गई थी पास वाले दुपहिया वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया है तथा बिना पास के चल रहे 22 लोगों के खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है ।
1249 227881some truly interesting information , effectively written and broadly speaking user genial . 983220
23133 81573Good write-up. It does shed some light on the problem. By the for those interested in binary options can get an exclusive binary options bonus. 22549