*तहसीलदार रेखा आर्य चुनी गई कोरोना योद्वा ,महापौर ने जताया हर्ष*

ऋषिकेश- तीर्थ नगरी ऋषिकेश की तहसीलदार रेखा आर्य को शासकीय स्तर पर कोरोना वारियर्स के लिए चुना गया है। उन्हें मिले सम्मान पर ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने हर्ष जताया है। महापौर ममगई ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की रोकथाम को लेकर पिछले करीब ढाई माह से नगर निगम, पुलिस प्रशासन के साथ तहसील प्रशासन लगातार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ।तहसीलदार रेखा को मिला यह सम्मान इस बात का सूचक है कि उन्होंने एक जिम्मेवार और से सजग तहसीलदार के तौर पर अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ किया है। यह सम्मान आधी आबादी का नेतृत्व करने वाली महिलाओं के लिए भी एक गौरव की बात है।