अस्पताल की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के बहादराबाद थानाक्षेत्र स्थित एक निजी हॉस्पिटल में उस समय हंगामा हो गया, जब डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा बवाल किया. परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने पूरे अस्पताल को घेर लिया. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन और मरीज के परिजनों के बीच जमकर कहासुनी हुई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाहर से आए लोगों को हिरासत में लिया और परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सलेमपुर निवासी विकेश अपनी गर्भवती पत्नी की डिलीवरी के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों का आरोप है कि समय पर अस्पताल के डॉक्टर गर्भवती महिला की इलाज के लिए नहीं पहुंचे थे. अस्पताल के स्टाफ और नर्सो द्वारा गर्भवती महिला का इलाज किया गया. परिजनों द्वारा बार-बार आग्रह करने पर भी डॉक्टर महिला का इलाज करने अस्पताल नहीं पहुंचे. जिसके बाद नर्सो ने बिना डॉक्टर के महिला का आपरेशन कर दिया, जिस कारण नवजात शिशु की मां के पेट में मौत हो गई थी। वही अस्पताल में जच्चा और बच्चे का इलाज करने वाली डॉक्टर संजुक्ता चटर्जी का कहना है कि जो हुआ, वो नहीं होना चाहिए था. नवजात शिशु और उसकी मां की जिम्मेदारी उनकी थी। अस्पताल स्टाफ उनको समय से सूचना नहीं दी था. अगर उनको समय से जानकारी मिल जाती तो शिशु को बचाया जा सकता था।