सब्जी विक्रेताओं के व्यापार के लिए आदर्श स्थान चयनित करने के महापौर ने दिए निर्देश

शनिवार को मेयर ने निगम व पुलिस अधिकारियों की ली बैठक
ऋषिकेश- सब्जी विक्रेताओं के व्यापार मैं आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने आज निगम और पुलिस अधिकारियों की एक बैठक ली। बैठक में उन्होंने फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेताओं के लिए आदर्श स्थान चयनित करने के दिए।
तीर्थ नगरी ऋषिकेश में सब्जी एवं फल के खुदरा व्यापारियों के व्यापार मे आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए मेयर अनिता ममगाई ने गंभीर प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस संदर्भ में सोमवार की दोपहर मेयर ममगाई ने निगम आयुक्त व पुलिस अधिकारियों की एक बैठक ली। जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि खुदरा फल एवं सब्जी विक्रेता सुधार समिति की ओर से निगम को एक पत्र प्रेषित किया गया है जिसमें अवगत कराया गया है कि कोरोना संकटकाल में सबसे अधिक मुश्किल सब्जी विक्रेताओं को झेलनी पड़ रही है ।बार-बार सब्जी एवं फल विक्रेताओं के लिए प्रशासन की ओर से स्थान परिवर्तन किए जाने की वजह से उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है।मेयर ने बताया कि फल एवं सब्जी विक्रेताओं को व्यापार में किसी भी तरह की समस्या ना आ पाए इसके लिए उनके व्यापार करने के लिए आदर्श स्थान चयनित करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं ।जल्दी समस्या का समाधान करा दिया जाएगा। बैठक में नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी, कोतवाली प्रभारी रितेश शाह आदि मौजूद रहे।