मिट्टी ढहने से हुआ कुछ इस तरह का हादसा, और फिर युवक हुआ लापता

सीमांत खटीमा के गौटिया में आबादी के बीच बह रहे खकरा नाले में डूब कर एक युवक लापता हो गया। सुचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच युवक की तलाश शुरू कर दी है। बता दे कि गौटिया के कादरी कालोनी में रहने वाला युवक समीर उम्र 17 साल सामान लेकर खकरा के किनारे किनारे घर वापस आ रहा था की तभी किनारे की मिटटी ढह गयी और युवक डूब गया। युवक को लोगों ने काफी दूर बहते हुए देखा लेकिन पानी के बहाव में युवक का कोई अता पता नहीं चला। युवक के डूबने की सुचना पर उपजिलाधिकारी निर्मला बिस्ट,सीओ,कोतवाल सहित फायर के लोग भी पहुंच गए। प्रशासन ने युवक की तलाश में एन डी आर एफ की टीम बुलाई है । दो नाव और जाल भी मंगाया गया है। युवक के परिजन और दोस्त खुद ही जब तक तलाश में जूट गए है।