कोरोना काल में वीआईपी हो तो ही इस मंदिर में मिलेंगे भगवान के दर्शन

मथुरा वृंदावन बांके बिहारी मंदिर के सेवायत और मंदिर कमेटी प्रशासन लॉकडाउन में कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहा है जिला प्रशासन और पुलिस को भी नजरअंदाज करते हुए बीआईपी भक्त दर्शन करते नजर आए यह वीआईपी श्रद्धालु दर्शन करते समय सीसीटीवी में कैद हो गए यह मामला है 11 जुलाई का है
क्या भक्त पैसों के बल पर बांके बिहारी के दर्शन कर रहे थे जबकि भक्तों के लिए दर्शन पूरी तरीके से बंद कर रखे हैं सिर्फ सेवायत ठाकुर जी की सेवा में लगे हुए हैं श्रद्धालुओं के लिए दर्शन लॉकडाउन के कारण प्रतिबंधित है उसके बावजूद भी सेवायतों ने सरकार के प्रशासन के नियमों को ना मानते हुए गुपचुप तरीके से दर्शन कराए जिस तरीके से वीआईपी दर्शन लोगों को कराए जा रहे हैं उसे यही लगता है कि पैसे के बल पर कुछ भी मुमकिन है और किसी भी तरीके की सोशल डिस्टेंसिंग का डर नहीं है क्योंकि यह किसी ने भी नहीं सोचा होगा की सारी मंदिर प्रबंधन की कारगुजारी कैमरे में कैद हो जाएगी ।