नहीं होगा चौपहिया वाहनों का प्रवेश

कोटद्वार:
बाजार में नहीं होगी अब पटाखों की बिक्री।
बाजार में 11 से 14 नवम्बर प्रातः 10 बजे से रात्री बाजार बंद होने तक नहीं होगा चौपहिया वाहनों का प्रवेश।
बाजार में अत्यधिक भीड़ बढ़ने पर दुपहिया वाहनों का भी प्रवेश किया जाएगा प्रतिबंधित।
पर्वतीय मार्ग को जाने वाले वाहन बालासौड़ तिराहा- देवी मन्दिर- बेलाडाट घराट-डिग्री कॉलेज मार्ग से बुद्धा पार्क होकर जाएंगे।
पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले वाहन सिद्धबली से रतनपुर- झूलापुल -गाड़ीघाट होकर स्टेशन आएंगे।
पटाखों की दुकानें दशहरा मैदान ग्रास्टनगंज व प्रगति मैदान शिब्बूनगर में ही लगेंगी।
बाजार में पटाखे बेचते हुए पकड़े जाने पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत होगा मामला दर्ज।