एएनटीएफ देहरादून तथा थाना क्लेमेंटाउन की टीम ने आशारोड़ी पर चलाया संयुक्त चैकिंग अभियान
देहरादून: मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम लगाने तथा तस्करी में लिप्त नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा लगातार सभी थाना क्षेत्रो में नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में एनएनटीएफ देहरादून तथा थाना क्लेमेंटाउन की संयुक्त टीम द्वारा स्नाइपर डॉग को साथ लेकर आशारोडी क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया । चैकिंग के दौरान देहरादून की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों की गहनता से चैकिंग सुनिश्चित की गयी।
चैकिंग टीम :-
1. उप निरीक्षक दीपक मैठानी
2. उप निरीक्षक प्रेरणा चौधरी (ANTF)
3. आरक्षी मोहित। (ANTF)
4. आरक्षी मनोज
5. डॉग सहायक गगन कपूर
6. स्नाइपर डॉग जैनी