पौड़ी पुलिस ने स्कूली बच्चों को बालिग होने पर ही वाहन चलाने की दी हिदायत साथ ही नशे से दूर रहने का दिया संदेश
पौड़ी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा जनपद में नाबालिगों के वाहन चलाने से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु पौड़ी पुलिस द्वारा जनपद में नाबालिगों को वाहन न देने और ना ही वाहन चलाने हेतु प्रेरित करने के सम्बन्ध में अभिभावकों एवं स्कूल प्रबन्धन की मीटिंग लेने के साथ-साथ जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी गयी साथ ही छात्र-छात्राओं को वाहन न चलाने हेतु हिदायत दी गयी व बालिग होने पर ही वाहन चलाने हेतु प्रेरित करते हुये मोटर वाहन अधिनियम में नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर होने वाली चालानी/ दण्डात्मक कार्यवाही के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी साथ ही छात्र-छात्राओं को अपने परिजनों व दोस्तों को यातायात नियमों की जानकारी साझा करने के लिए प्रेरित करते हुये सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद कर उसकी जान बचाते हुये एक अच्छे “Good Samaritan” की भूमिका निभाने के लिये भी प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा पुलिस टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों व नशे की रोकथाम करने के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।