सेलाकुई क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
देहरादून: बीती 25अप्रैल को वादी यश पासी पुत्र रमेश पासी निवासी एटन बाग थाना विकास नगर द्वारा थाना सेलाकुई में लिखित तहरीर दी की अज्ञात चोर द्वारा मेरी दुकान की दीवार तोड़कर ज्वेलरी चोरी कर ले जाने के संबंध में तहरीर दी गई, प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना सेलाकुई में मु0अ0सं0-64/24, धारा 380/457 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। वारदात की गंभीरता के दृष्टिगत घटना के अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त राजा भैया को धूलकोट के जंगल से चोरी की गयी ज्वैलरी (अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख रू0) तथा घटना में प्रयुक्त आला नकब के साथ गिरफ्तार किया गया।
🔶नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त:-
1️⃣- राजा भैया पुत्र राम शकर निवासी मुन्ना पुरवा थाना मझगई जिला खीरी उत्तर प्रदेश, उम्र 22 वर्ष
विवरण बरामदगी
1- चोरी की गई ज्वैलरी अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख रू0