पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हरिद्वार

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुँचे हैं। देहरादून एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से हरिहर आश्रम कनखल पहुँचे, जहाँ जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से उनकी मुलाक़ात हुई। आश्रम में राष्ट्रपति का सादगी से स्वागत हुआ। शाम को वह हर की पैड़ी पहुंचेंगे जहाँ वो गंगा आरती में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति की मौजूदगी को देखते हुए घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए है। स्थानीय श्रद्धालुओं और संत समाज में इस मौके को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। वही मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति का श्यामपुर के डिवाइन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज और अध्यातम योग मिशन में जाने का कार्यक्रम है। वहाँ वे संस्थाओं के कार्यों की जानकारी लेंगे और संक्षिप्त बैठक करेंगे। इसके बाद वह ऋषिकेश के लिए रवाना होंगे जहाँ उनका परमार्थ निकेतन जाने का कार्यक्रम है। दो दिन के इस दौरे को सेवा, अध्यात्म और समाज के जुड़ाव के प्रतीक के तौर पर देखा जा रहा है।