‘केसरी वीर’ के प्रमोश पर जयपुर पहुंचे अभिनेता सुनील शेट्टी

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी वीर’ के प्रमोशन के लिए रविवार को फिल्म के मुख्य अभिनेता सुनील शेट्टी पिंकसिटी पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बताचीत में उन्होंने कहा कि ‘भक्त’ से बड़ा कोई नहीं होता, चाहे वह देश, शिव या बेटी का ‘भक्त’ हो. फिल्म में सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं, जिसमें विवेक ओबेरॉय ने नकारात्मक किरदार निभाया है. जयपुर में मिराज सिनेमा पहुंचने पर सुनील शेट्टी राजस्थान करणी सेना की ओर से उनकी अगवानी की गई. राजस्थान करणी सेना के शिव सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया। सिनेमा हॉल में मीडिया से मुखातिब होते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, ‘हम अपने इतिहास की बात करते हैं, लेकिन हमें वह इतिहास कभी सिखाया ही नहीं गया. हमें अंग्रेजों और मुगलों के बारे में तो बहुत कुछ पढ़ाया गया, लेकिन हमारे वीर योद्धाओं की कहानियां, जिन्होंने अपनी जान देकर देश की रक्षा की, उनकी चर्चा कम ही होती है. इस फिल्म में न केवल योद्धाओं की वीरता दिखाई गई है, बल्कि उस समय के गांव के लोग, औरतें-मर्द, सभी ने एकजुट होकर जंग लड़ी थी. ऐसी कहानियां सुनकर और उन पर काम करते समय देशभक्ति का एक अलग ही एहसास होता है.’