विधानसभा का मानसून सत्र 19 से 22 अगस्त तक गैरसैंण में होगा आहूत

उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र 19 से 22 अगस्त तक गैरसैंण में होगा आहूत होगा. इसकी तैयारियां भी जोरों शोरों से चल रही हैं. इसी क्रम में बीते रोज सीएम धामी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी से मुलाकात की. इस मुलाकात में सीएम धामी ने विधानसभा अध्यक्ष से विधानसभा के आगामी मानसून सत्र की तैयारी को लेकर चर्चा की। 19 अगस्त से होने वाले मॉनसून सत्र को देखते हुए धामी सरकार ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को बड़ी जिम्मेदारी है. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद से ही संसदीय कार्य मंत्री का पद खाली चल रहा था। वही मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के वर्ष 2025 के द्वितीय सत्र की शुरुआत 19 अगस्त से होने जा रही है। इस सत्र में मुख्यमंत्री से संबंधित विभागों से प्राप्त होने वाले सभी विधायी एवं संसदीय प्रश्नों के उत्तर देने तथा आवश्यक कार्यों के लिए मंत्री सुबोध उनियाल को प्राधिकृत किया गया है। साथ है विधानसभा से मिली जानकारी के अनुसार अब तक विधानसभा में सदन के सदस्यों यानी प्रदेश भर के विधायकों द्वारा तकरीबन 545 सवाल विधानसभा को भेजे जा चुके हैं। वही हाल ही में उत्तरकाशी के धराली में आई भीषण प्राकृतिक आपदा प्रदेश में इस वक्त बड़ा विषय है। राजनीतिक जानकारी बताते हैं कि इस बार भराड़ीसैंण में होने जा रहा विधानसभा का मानसून सत्र सरकार के लिए कई बड़े सवाल लेकर आएगा।