शराबी व नाबालिग चालकों पर पौड़ी पुलिस की कड़ी कार्यवाही जारी

ऑपरेशन लगाम के तहत पौड़ी पुलिस द्वारा चलाए सघन चेकिंग अभियान के दौरान 03 शराबी वाहन चालकों (यातायात कोटद्वार–02, श्रीनगर–01) तथा 02 नाबालिग चालकों (कोटद्वार-02) के वाहनों को मौके पर ही सीज किया गया। शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की गई। इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 35 चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। पौड़ी पुलिस द्वारा ड्रंक एण्ड ड्राइव, ओवरलोडिंग व रैश ड्राइविंग करने वाले चालकों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाही जारी है।