कोतवाली धारचुला पुलिस ने आयोजित किया थाना दिवस

पिथौरागढ़: कोतवाली धारचुला में पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक धारचुला के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे आगामी ईद-ए-मिलाद पर्व के दृष्टिगत एक गोष्ठी भी आयोजित की गई। वही थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत सीएलजी मेंबर, व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, पीस कमेटी, पत्रकार बंधु तथा वरिष्ठ नागरिकों ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों से ईद-ए-मिलाद पर्व को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु सहयोग की अपील की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। थाना दिवस के दौरान लोगों ने नशे के विरुद्ध कार्रवाई, होटलों में शराब परोसने जैसी समस्याओं को उठाया। पुलिस द्वारा उन्हें त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया। साथ ही उपस्थित नागरिकों एवं वरिष्ठजनों को नशे के दुष्परिणामों तथा साइबर क्राइम से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया गया।