वीडीयो वायरल होते ही चंद घण्टों के भीतर श्यामपुर पुलिस ने युवक को तमंचे के साथ दबोचा

हरिद्वार: बीती रात्रि में सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा तमंचा लहराकर रील बनाकर प्रसारित की गई, जो तेजी से वायरल होने पर आमजन में भय व्याप्त होने की संभावना बनी। वही पुलिस ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए वीडियो की जांच की और युवक की पहचान कर दबोचा। प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही हरिद्वार पुलिस अपील करती है कि वर्तमान समय में युवाओं द्वारा सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट्स पाने के लिए कानून का उल्लंघन किया जा रहा है इस विषय पर SSP हरिद्वार के निर्देश पर सोशल मीडिया सेल द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
पकड़ा गया युवक-
राज उर्फ नरदेव पुत्र रतनलाल निवासी ग्राम चंदौसी थाना फतेहगढ जिला सम्भल,उ0प्र0 हाल निवासी माही रेस्टोरेन्ट ग्राम कांगडी थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार उम्र-19 वर्ष
बरामदगी-
1. एक अवैध तमंचा (315 बोर)🔫
2. एक मोबाइल फोन (Vivo कम्पनी)📱