जमीन के विवाद में भिड़े दो सगे भाई कोटद्वार पुलिस टीम ने लिया तुरंत संज्ञान

कोटद्वार क्षेत्र के लालपानी में दो सगे भाइयों के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चला आ रहा था। यह विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आपस में तीखी बहस और हाथापाई पर उतर आए। इसकी सूचना डायल 112 के माध्यम से पुलिस को दी गई। इस सूचना पर चौकी प्रभारी सनेह मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचे। पुलिस ने शांति बनाए रखने और दोनों भाइयों को समझाने-बुझाने का भरसक प्रयास किया, परंतु दोनों पक्ष आपसी रंजिश में इतने उलझे हुए थे कि पुलिस की समझाइश के बावजूद झगड़ा व मारपीट करने पर उतारू हो रहे थे। स्थिति गंभीर होते देख पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी लाया गया लेकिन चौकी पहुँचने के बाद भी दोनों भाइयों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वे चौकी परिसर में ही आपस में फिर भिड़ गए। जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर दोनों भाइयों को धारा-126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया। दोनों भाईयों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।