आगामी जौलजीबी मेले के दृष्टिगत कोतवाली जौलजीबी पुलिस की बैठक आयोजित
जनपद पिथौरागढ़ के जौलजीबी में आयोजित होने वाले जौलजीबी मेले के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी श्री के.एस. रावत एवं एसडीएम जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में मेला समिति एवं व्यापार संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौलजीबी नीरज चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
बैठक में मेले के दौरान भीड़-भाड़ नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, यातायात सुचारू संचालन एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही स्थानीय नागरिकों से भी सहयोग की अपील की गई, ताकि मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करें। मेले के दौरान यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था हेतु विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी तथा कोतवाली जौलजीबी पुलिस पूर्ण रूप से सुरक्षा व्यवस्था हेतु तत्पर रहेगी।
#pithoragarhpoliceuttarakhand

दिल्ली घटना के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर उत्तरकाशी व बडकोट में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
आगामी जौलजीबी मेले के दृष्टिगत कोतवाली जौलजीबी पुलिस की बैठक आयोजित
पौड़ी पुलिस का बुजुर्गों के लिए विशेष जनसंवाद अभियान, बुजुर्गों से मिलकर जानी उनकी परेशानियाँ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैं कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति का किया आभार व्यक्त
ऑपरेशन मर्यादा के तहत हुड़दंगियों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस कर रही कढ़ी कानूनी कार्यवाही