कार खाई में गिरने से चालक की हुई मौत

कार खाई में गिरने से चालक की हुई मौत।
बीती रात्री हुई दुर्घटना का आज दिन में लगा पता।
लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार।
कार सवार संदीप सिंह उर्फ सर्किट (38 वर्ष) निवासी रिखाड़ की मोके पर हुई मौत।
मृतक बीती रात्री कोटद्वार से बीरोंखाल पंहुचे अप्रवासी लोगों को उनके गांव छोड़ने गया था।
वापसी में कार अनियंत्रित होने से हुआ यह हादसा।