स्पेशल ट्रेन से 1200 प्रवासी पहुंचेंगे हरिद्वार

महाराष्ट्र के पुणे से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे हरिद्वार पहुंचेंगी। लॉकडाउन के बाद चल रही इस स्पेशल ट्रेन में प्रदेश के गढ़वाल और कुमाऊं के जिलों के लगभग 1200 प्रवासी हरिद्वार पहुंचेंगे जहां से उन्हें स्क्रीनिंग के बाद विभिन्न जिलों में पहुंचाया जाएगा। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बाकायदा इसके लिए जिला प्रशासन, जीआरपी और रेलवे की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एडीएम हरिद्वार को मुख्य व्यवस्थापक अधिकारी बनाया गया है। सोमवार को ही हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर प्रवासियों के आने के सभी इंतेज़ाम पूरे कर लिए गए। स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिनग को ध्यान में रखते हुए घेरे बनाये गए हैं इसके अलावा सभी प्रवासियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 20 मेडिकल टीमों को तैनात किया गया है। यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन कोटा, मथुरा, निज़ामुद्दीन, गाज़ियाबाद होते हुए हरिद्वार आ रही है जिसमे अधिकतर गढ़वाल जिले के प्रवासी हैं जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा उत्तराखंड रोडवेज की बसों में अपने अपने गंतव्यों तक रवाना किया जाएगा।