पुलिस ने अभी तक 9077 राशन किट किये वितरित

पुलिस ने वितरित की जरूरतमंदों को राशन किट।
प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों की सहायता से प्राप्त 320 किट चंद्रेश्वर नगर व शांति नगर मे वितरित की गई।
अभी तक 9077 राशन किट वितरित की जा चुकी है।
प्रत्येक राशन की किट में 5 किलो आटा, 3 किलो चावल, 1 किलो दाल, 250 ग्राम मसाले,1लीटर सरसों का तेल, चीनी, चाय पत्ती व नमक पैकेट रखा गया।
पुलिस द्वारा त्रिवेणी घाट परिसर व धर्मशाला आदि में रह रहे बेघर, गरीब, व भिक्षुकों को भी सुबह व शाम लगातार पका हुआ भोजन किया जा रहा है वितरित।