मसूरी में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला
पहाड़ों की रानी मसूरी भी कोरोना से अछूती न रह सका। लॉक डाउन के बाद लगभग 60 दिन होने को है। वही मसूरी में पहला मामला सामने आ ही गया। मामला प्रकाश में आने के बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया है। दिल्ली ब्रह्मपुरी से मसूरी के लैंडोर बूचड़खाना पहुंचे एक मुस्लिम परिवार की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी जिसकी प्रसाशन ने की पुष्टि की। बताया कि उसमें कोरोना पाया गया है। साथ ही उसकी जांच होनी है। वहीं एहतियातन प्रसाशन ने पूरे इलाके को किया सील कर दिया है। परिवार के बाकी सदस्यों को क्वारेन्टीन कर दीया है वहीं पता किया जा रहा है कि यह परिवार किन किन लोगों के सम्पर्क में आया है। इलाके में दहशत का माहौल वियाप्त है। लॉकडाउन के बाद ये मसुरी में पहला मामला समने आया है। किसी भी बॉर्डर पर जांच नही की जाती किसी की थर्मल स्क्रीनिंग नही की जाती ,हर वाहन को मात्र ईपास के देखने से ही आने जाने की अनुमति मिल जाती है।

आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप हो रहा है राज्य में सड़कों का विस्तार
‘कृषक सम्मेलन’ में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों वा लखपति दीदीयों को किया सम्मानित
राजमिस्त्री हत्याकांड प्रकरण से हरिद्वार पुलिस ने किया खुलाशा
थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 01वारण्टी को किया गिरफ्तार
गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?