मसूरी में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला
पहाड़ों की रानी मसूरी भी कोरोना से अछूती न रह सका। लॉक डाउन के बाद लगभग 60 दिन होने को है। वही मसूरी में पहला मामला सामने आ ही गया। मामला प्रकाश में आने के बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया है। दिल्ली ब्रह्मपुरी से मसूरी के लैंडोर बूचड़खाना पहुंचे एक मुस्लिम परिवार की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी जिसकी प्रसाशन ने की पुष्टि की। बताया कि उसमें कोरोना पाया गया है। साथ ही उसकी जांच होनी है। वहीं एहतियातन प्रसाशन ने पूरे इलाके को किया सील कर दिया है। परिवार के बाकी सदस्यों को क्वारेन्टीन कर दीया है वहीं पता किया जा रहा है कि यह परिवार किन किन लोगों के सम्पर्क में आया है। इलाके में दहशत का माहौल वियाप्त है। लॉकडाउन के बाद ये मसुरी में पहला मामला समने आया है। किसी भी बॉर्डर पर जांच नही की जाती किसी की थर्मल स्क्रीनिंग नही की जाती ,हर वाहन को मात्र ईपास के देखने से ही आने जाने की अनुमति मिल जाती है।