*उत्तराखंड राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने विशिष्ठ बीटीसी शिक्षकों को दी शुभकामनाएं*
देहरादून :
राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षित शिक्षकों को राहत मिलने से शिक्षकों में खुशी की लहर है। शिक्षकों का कहना है कि यह उनके लिए नए अध्याय शुरू होने जैसा है। 10 से 12 साल की सेवा देने के बाद नौकरी पर संकट आना कोई छोटी बात नहीं होती। प्रदेश के तमाम शिक्षकों ने विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण को मान्यता दिए जाने पर एनसीटीई, राज्य सरकार और केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। वहीं उत्तराखंड राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करते हुए सोलह हजार विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों को मान्यता प्राप्त मिलने पर शुभकामनायें दी। साथ ही कहा कि भारत सरकार द्वारा एनसीटीई एक्ट में संशोधन के द्वारा आप सभी गुरूजनों को मान्यता प्राप्त हुई।
ज्ञात हो इससे पहले अनिल बलूनी के द्वारा विशिष्ठ बी टी सी शिक्षकों की मुलाकात पूर्व की केंद्र सरकार में तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर के आगे तब बलूनी ने जोरदार पैरवी की थी ।।।