कोरोना संकट में मित्र पुलिस बढ़ा रही मदद के हाथ

उधम सिंह नगर के किच्छा में खाकी पुलिस जनता की मदद को लेकर लगातार चर्चाओं में है । गरीब महिला की मदद के लिए कभी पुलिसकर्मी कंधे पर राशन रखकर पीड़ित लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रहे हैं तो कभी कैंसर पीड़ित युवक की मदद के लिए दिल्ली से दवा मंगवा कर बीमार युवक की मदद कर रहे हैं । लॉक डाउन के बीच देश में प्रतिदिन मेहनत मजदूरी करने वाला आम आदमी तथा मजदूर परेशान है । मजदूरों तथा प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए किच्छा की आजाद नगर पुलिस चौकी ने नेकी का मंच अभियान प्रारंभ किया है । चौकी पुलिस का नेकी का मंच इन दिनों खूब वाहवाही लूट रहा है । उधम सिंह नगर के किच्छा में पुलिस चौकी के बाहर अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। चौकी के बाहर उत्तराखंड पुलिस के दरोगा आर सी बेलवाल व उनकी टीम गरीब निर्धन प्रवासी मजदूरों को निशुल्क कच्चा राशन व सब्जियां उपलब्ध करा रहे हैं । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गत कई दिनों से चौकी पुलिस द्वारा समाज सेवा का सराहनीय कार्य किया जा रहा है ।
price prescription
canadian drugstore online
canada drugs online reviews
best online canadian pharmacies
reputable mexican pharmacies online