बेइज्जती का बदला लिया मासूम की मौत से

गांव के ही युवकों ने अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए नौ साल के मासूम का अपहरण किया था अपहरण करते ही बच्चे की हत्या कर शव को गन्ने खेत में दबाया गया और उसके बाद ढाई लाख रुपए की फिरौती बच्चे के परिजनों से मांगी गई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है आरोपियों की निशानदेही पर शव को गन्ने के खेत से बरामद कर लिया गया।
मंगलौर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबूधई कृष्ण राज एस ने बताया 14 मई को थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ाजट्ट निवासी फूल कुमार पुत्र अतर सिंह ने अपने पुत्र अकाश कुमार उम्र 9 वर्ष का घर से गायब होने के संबंध में तहरीर दी थी। साथ ही बताया था कि उनके दूसरे पुत्र रोहित के फोन पर ढाई लाख की फिरौती के लिए अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आनी शुरू हुई।मामले की गंभीरता से देखते हुए आकाश की बरामदगी एवं घटना के खुलासा हेतु एसएसपी के निर्देश पर जिले के आला पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में मंगलौर पुलिस व सीआईयू रुड़की की टीम का गठन किया गया। संयुक्त टीम द्वारा मोबाइल सर्विलांस व अन्य तंत्र के माध्यम से अपहृत की बरामदगी हेतु जगह-जगह दबिश दी गई। एसएसपी ने बताया कि 21 मई को पुलिस को मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस ने एक अभियुक्त सोनू पुत्र महिपाल निवासी ग्राम खेड़ाजट्ट को गिरफ्तार किया। युवक ने पूछताछ में बताया कि गौरव पुत्र पृथ्वी सिंह व अर्जुन पुत्र महेंद्र सिंह के साथ मिलकर अकाश का अपहरण करने के बाद हत्या कर शव को गन्ने के खेत में दबा दिया था। तीनों आरोपियों ने संयुक्त रूप से बताया गया कि कुछ माह पूर्व गौरव के चाचा सतेंद्र पुत्र सोनपाल पुरोहित पुत्र हरपाल ने फूल सिंह की मोटर खेत से चोरी कर ली थी। पता चलने पर गांव में पंचायत में द्वारा रोहित को दंड देकर बेइज्जत किया था। साथ ही उन्हें नई मोटर भी खरीदकर देनी पड़ी थी। आरोपियों ने बताया कि बेज्जती का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बच्चे के शव को गन्ने के खेत से बरामद कर लिया। इसके साथ ही फावड़ा और मोबाइल भी बरामद किया है।