मंत्री सतपाल महाराज ने सुनी लोक कलाकारों की समस्याएं

आज संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने अपने आवास पर उत्तराखंड के लोक कलाकारों से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के दौरान संगीता ढौडियाल, प्रीतम भरतवाण, कल्पना चौहान, माया उपाध्याय, बसंती बिष्ट, हेमराज बिष्ट, नंदलाल भारती, पदप गुसांई आदि कलाकारों ने संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज को अपनी समस्याओं व सुझावों से अवगत करवाया। इस मौके पर संस्कृति निदेशक सुश्री बीना भट्ट भी उपस्थित रही।