क्वॉरेंटाइन सेंटर में पुलिसकर्मी की हरकत से शर्मसार हुआ पुलिस महकमा
जहां एक ओर पूरे देश में लॉकडाउन के बीच पुलिसकर्मियों द्वारा समाज सेवा का काम किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर क्वॉरेंटाइन सेंटर में तैनात पुलिसकर्मी की हरकत से पुलिस महकमा शर्मसार होता नजर आ रहा है । उधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्वॉरेंटाइन सेंटर में पुलिसकर्मी द्वारा नव विवाहिता के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। उधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना अंतर्गत एक मेडिकल कॉलेज में हुई घटना से जनता में भारी रोष व्याप्त है । जानकारी के अनुसार किच्छा के निकटवर्ती ग्राम रामेश्वर पुर निवासी गुरप्रीत सिंह रिंकू अपनी पत्नी सिमरन के साथ शनिवार को दिल्ली से किच्छा पहुंचा था। बताया जा रहा है कि रिंकू और सिमरन का विवाह करीब 4 माह पूर्व हुआ है। दिल्ली से किच्छा पहुंचने की सूचना के बाद प्रशासन की टीम ने नव दंपति को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती करा दिया। क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती पीड़िता के अनुसार शनिवार की देर शाम ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी नवविवाहिता को यह कहकर कमरे से ले गया कि उसे महिलाओं के कमरे में लेकर जा रहा है। पीड़िता ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर के सुनसान जगह पर ले जाने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी ने उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए और दुराचार करने का प्रयास किया । मामले की जानकारी मिलने के बाद तमाम परिजन क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे और जमकर हंगामा करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की । पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया कि वे लोग कई घंटे तक क्वॉरेंटाइन सेंटर के गेट के बाहर खड़े रहे , लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस व सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया, जिससे कि वे लोग पीड़िता से नहीं मिल पाए। कई घंटे तक पुलिस प्रशासन ने मामले को दबाए रखा और मौके पर मीडिया कर्मियों को भी जाने नहीं दिया । मीडिया कर्मियों द्वारा हंगामा करने के 3 घंटे बाद मीडिया कर्मियों को पीड़ित परिवार से मिलने दिया गया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सितारगंज , किच्छा , पुलभट्टा , रुद्रपुर , पंतनगर आदि क्षेत्रों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिलाते हुए परिजनों को शांत कराया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरजीत कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है । मौके पर पहुंचे किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने भी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। घटना का खुलासा होने के बाद परिजनों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर खासा रोष देखने को मिला।