बिना अनुमति के जोशीमठ के उर्गम पहुंचे दायित्वधारी का बेटा

विकास खंड जोशीमठ के उर्गम में बिना परमिशन के उत्तराखंड सरकार में दुर्गा राज्य मंत्री के बेटे उनकी सरकारी वाहन से पहुंचे । जहां स्थानीय लोगो ने विरोध किया। करोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है । किसी भी व्यक्ति की आने जाने की अनुमति नहीं है। लेकिन मंत्री जी बेटे बिना परमिशन के जोशीमठ के उर्गम पहुंच गए । बताते चले कि ग्रामीणों द्वारा जब उनसे पूछा कि वो यहां क्या करने आए और कौन है तो उनका कहना था कि वो मंत्री जी बेटे है । लेकिन प्रश्न यह उठता है कि आखिर बिना अनुमति के यहां कैसे पहुंचे।
वहीं उर्गम क्षेत्र के पटवारी विजय डुंगरियाल का कहना है कि सूचना मिलने के बाद पूछताछ मै बताया की वो उत्तराखंड सरकार मै राज्य मंत्री बेटा है उसकी गाड़ी रास्ते में खराब हो गई है जिसके कारण वह सरकारी गाड़ी ले कर आया है। कहा कि वो दवाई बाटने आया है लेकिन उसके पास कोई भी दवाई नहीं मिली और न ही इनके पास कोई अनुमति है ।पूछने पर संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया जिसके बाद व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी ।