पुलिस ने 4 दिन पुराना शव किया बरामद

गहरी खाई से पुलिस ने 4 दिन पुराना शव किया बरामद।
शराब के नशे में युवक ने अपने साथी को फेंका था खाई में।
विगत 24 मई का है यह मामला।
मूनाकोट ब्लॉक के हल्दू गांव के थे पिकनिक मनाने गए थे पांच युवक।
लॉकडाउन के चलते कुछ दिन पूर्व दिल्ली से लौटे थे पांचों युवक।
शराब के नशे में तेज सिंह सौन और संदीप सिंह सौन के बीच किसी बात पर हुई थी कहासुनी।
संदीप सिंह ने दिया था तेज सिंह को गहरी खाई में धक्का।
गहरी खाई में गिरने से हुई तेज सिंह की मौत।
पुलिस ने आरोपी युवक को धारा 304 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा।