व्यापार शुरू होने की खुशी में व्यापारियों ने जताया महापौर का आभार

महापौर ने हाट स्थल पर शुरु कराया फुटकर व्यापार
ऋषिकेश- नगर निगम महापौर के प्रयास के बाद आज से आईडीपीएल स्थित हाट स्थल में फुटकर व्यापार शुरू हो गया।शुक्रवार का दिन रेहड़ी पटरी के जरिए आईडीपीएल के हाट स्थल पर अपनी आजीविका चलाने वालों के लिए राहत भरी उम्मीद लेकर आया।पिछले दो माह से लाँकडाउन के चलते बंद पड़े फुटकर दुकानदारों द्वारा नगर निगम महापौर से रोजी रोटी के संकट पर लगाई गुहार के बाद महापौर ममगाई शुक्रवार को आई डी पी एल के हाट स्थल पहुंची और जमीन से जुड़े फुटकर व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के पश्चात तुरंत उन्होंने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश देते हुए हाट स्थल पर व्यापार शुरू करने के निर्देश दे दिए। महापौर द्वारा की गई त्वरितकार्रवाई से उत्साहित फुटकर व्यापारियों ने महापौर के पक्ष में जमकर नारेबाजी करते हुए उनका आभार जताया।
इस दौरान महापौर ने कहा कि प्रदेश सरकार जहां एक और लोगों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर राज्य को आर्थिक रुप से पटरी पर लाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं ।नगर निगम प्रशासन के द्वारा भी किसी पर आर्थिक संकट ना आए इसका ख्याल रखा जा रहा है। आपको नियम पूर्वक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना व्यापार चलाना होगा अन्यथा निगम कढी कार्यवाही भी करेगा।इस दौरान बीएन तिवारी, दीपक, सनी, ऋषि कुमार, महेश सहित गौरव कैंथोला सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा ,प्रशांत कुकरेती आदि उपस्थित रहेे।